Breaking Chandauli: सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
सकलडीहा: जनपद में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल लगातार अपने मातहतों को कड़े निर्देश जारी किए हुए हैं। इसी क्रम में सकलडीहा कोतवाली पुलिस द्वारा दोपहिया, चार पहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया कई वाहनों के आवश्यक कागजात न मिलने पर पुलिस द्वारा चालान भी काटा गया। प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें तथा यातायात के दौरान हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट का प्रयोग, अवश्य करें कथा अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने हेतु न दें।
वही शासन द्वारा जारी डिजीलाकर ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वाहन स्वामी आज के बदलते आधुनिक परिवेश में इस ऐप के माध्यम से अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते है कस्बा के व्यापारियों से कहा कि अपने प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाकर प्रशासन एवं प्रतिष्ठान की सुरक्षा को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। कस्बा अलीनगर तिराहे पर प्रशासन के अनुरोध पर सहयोग हेतु कृषक एग्रो प्रतिष्ठान द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य किया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने प्रतिष्ठान संचालक को धन्यवाद देते हुए अन्य व्यापारियों से अपने दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने का अपील किया।