पीडीडीयू नगर: आज दिन शुक्रवार को दुल्हीपुर के बी० पी० हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में आयोजित त्रिकोणीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने 3-1 से सीरीज जीती, आज के चौथे एवं अंतिम मैच में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रोमांचक मुकाबले में ए0 एस0 स्पोर्ट्स से 6 रनों से हारकर भी सीरीज को 3-1 से जीत लिया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ए0 एस0 स्पोर्ट्स ने 19.3 ओवरो में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाए।
जिसमें सिद्धार्थ ने 49 रन बनाए पुर्वांचल क्रिकेट क्लब से गेंदबाजी करते हुए आयुष तिवारी ने पांच विकेट लिए, विवान चौरसिया एवं सरोज ने दो-दो विकेट लिए विग्नेश पांडे ने एक विकेट लिया, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाए जिसमें कप्तान दिप्तेश सिंह ने नाट आउट 59 रन एवं आयुष तिवारी ने 45 रन बनाए ए0 एस0 स्पोर्ट्स से मनिंदर ने दो विकेट लिए।
मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आज के मुख्य अतिथि श्री आकाश मिश्र जी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किया, मैन ऑफ द सीरीज आयुष तिवारी थे, बेस्ट बैट्समैन दिप्तेश सिंह थे। बेस्ट बॉलर विवान चौरसिया ने एवं सर्वश्रेष्ठ फिल्डर का पुरस्कार सलोनी प्रजापति को दिया गया। मैच के अंपायर प्रणय शर्मा और विवेक कुमार व मैच रेफरी टनटन वर्मा रहे। सम्मानित अतिथि गोपाल वर्मा का स्वागत मल्लू खान ने किया थैंक्स मुकेश पटेल ने दिया प्लेयर ऑफ द मैच मिलन को मिला जिन्होंने चार ओवर में दो मेडन फेकते हुए सिर्फ 8 रन दे कर दो विकेट लिया।