पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल नगर जीटी रोड स्थित राज गार्डन में दिन गुरुवार को क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर खेल कूद का आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के दिन आयोजित क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में आर्य स्पोर्ट्स क्लब तथा अमित स्पोर्ट्स क्लब के बीच कबड्डी मैच खेला गया। जिसमें आर्य स्पोर्ट्स क्लब 44 अंक लेकर विनर घोषित हुई वही अमित स्पोर्ट्स अकैडमी 8 अंक लेकर रनर ट्रॉफी से नवाजा गया मुख्य अतिथि रामकिशोर पोद्दार ने कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर हनुमान चालीसा के पाठ के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही कहा क्रीड़ा भारती स्थापना का उद्देश्य खेल को जन-जन तक पहुंचाना है।
जिला अध्यक्ष कीड़ा भारती डॉ आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे शरीर और मस्तिष्क का विकास के साथ-साथ संतुलन भी स्थापित होता है। वही कीड़ा भारती के उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव कीड़ा भारती का परिचय देते हुए कहा संस्था सन 1992 से खेल खिलाड़ियों को एक खेल पूर्ण माहौल देने का कार्य कर रहा है जिस से आने वाली पीढ़ियों को भी खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।
विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रामकिशोर पोद्दार, सतीश जिंदल, मुनीर जी, संतोष उपाध्याय, संयुक्त रूप से मेडल विजेता व उप विजेता को ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मैं शालिनी सिंह, केश कुमार यादव, गोविंद कुमार ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्ण कांत गुप्ता, सत्य प्रकाश यादव, अशोक केशरी, शालिनी सिंह, मुकेश कुमार यादव, गोविंद कुमार, नवीन कुमार, आजाद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।