चंदौली: अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ ठाकुर जी के निर्देशानुसार पार्टी ने उत्तर प्रदेश के छानबे विधानसभा उपचुनाव में मिर्ज़ापुर से साफ सुथरी छवि के श्री मनोज पासवान पुत्र दुखंती पासवान जी चकिया, बरौझी गाँव के रहने वाले को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। और यह उम्मीद करते हुए की इस बार छानबे विधानसभा की सभी आम जनता पार्टी के मूल विचार धारा अन्याय, अत्याचार, और भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस लड़ाई में पार्टी का साथ देंगे तथा पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनायेंगें।सभी अधिकार सेना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार को बधाई दिया।
अधिकार सेना पार्टी का जो उम्मीदवार मनोज पासवान हैं वह प्रतिदिन कामगार मजदूर है। पार्टी ने जनता के बीच यह साफ किया है, कि पार्टी अपने मूल विचारधारा अन्याय अत्याचार और भरष्टाचार से लडाई में समाज के अंतिम व्यक्ति को साथ लेकर चलेंगे तथा इस समाजिक बुराई को समाप्त कर के ही दम लेंगे इस संबंध में अधिकार सेना ने आज मिर्ज़ापुर में अपने पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता भी किया इसमें पार्टी के श्री सतेन्द्र कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष, श्री पीएस पटेल, बी नाथ जी, सोमेंद्र पाण्डेय, आभिषेक पाण्डेय, मनिष त्रिपाठी, सुरेश सेठ, मनोज सेठ, निजामुद्दीन शाह, सोनू सिंह आदि अधिकार सेना पार्टी के मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ पदाधिकारि मौजूद थे।