पीडीडीयू नगर: पूर्वांचल क्रिकेट टीम को हरा कर मासूम टारगेट अगले चरण में किया प्रवेश जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले दुल्हीपुर में टी ट्वेंटी जूनियर क्रिकेट लीग मैं 30/3/23 को पूर्वांचल क्रिकेट क्लब बनाम मासूम टारगेट के बीच मैच खेला गया। जिसमें मासूम टारगेट ने पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। बी.पी. स्कूल दुल्हीपुर मैं टॉस जीतकर मासूम टारगेट ने गेंदबाजी चुन्नी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जिस में सर्वाधिक रन दीप्तेश कुमार ने 44 रन, आयुष तिवारी 24 रन और प्रियांशु पांडे ने 23 रन बनाए।
मासूम टारगेट के तरफ से अमन शास्त्री ने 1 विकेट, शाश्वत और सिविक ने भी 1-1 विकेट लिया। 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मासूम टारगेट की टीम ने 5 बॉल शेष जाते 6 विकेट से मैच जीत लिया। जिस में सर्वाधिक राहुल ने 48 रन, प्रणय 46 रन, सूरज 16 रन, निखिल 15 रन, सावन 10 रन बनाए। पूर्वांचल क्रिकेट क्लब के तरफ से धनेश, आयुष तिवारी, विवान चौरसिया, और विग्नेश पांडे सबने 1-1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच राहुल को दिया गया। यह पुरस्कार अजय मिश्र पूर्व क्रिकेटर ने दिया। 31 मार्च को सासाराम रोहतास बनाम पूर्वी क्लब के बीच मैच खेला जाएगा अंपायर वसीम अहमद और दीपक वर्मा, मैच रेफरी शौज़ब हुसैन रहे।