Breaking Chandauli: रास्ते के विवाद को लेकर महिला ग्रामीणों ने सकलडीहा तहसील पर किया प्रदर्शन
सकलडीहा: रास्ते को लेकर महिला ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन सकलडीहा एक तरफ जहां सूबे की मुखिया योगी सरकार गांवों के कायाकल्प को लेकर लाखों रुपए खर्च कर हाईटेक बनाने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ राजस्व कर्मचारियों के हिला हवाली एवं लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजनाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बलारपुर की महिलाओं ने तहसील के मुख्य गेट पर रास्ते के विवाद को लेकर जमकर नारेबाजी की वही पत्रक सौप संबंधित मामले को निस्तारण करने की मॉग की जिस पर राजस्व अधिकारी ने 1 सप्ताह के अंदर जांच कराकर मामले को हल कराने के आश्वासन दिया।
ग्रामसभा की विजया देवी ने बताया कि ग्राम सभा में जिला पंचायत कोटे से इंटरलॉकिंग व ग्राम निधि से नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। गांव के एक व्यक्ति द्वारा रास्ता निमार्ण में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी महिलाओं द्वारा की जा चुकी है वही ग्राम प्रधान द्वारा हल्का लेखपाल को अवगत कराया गया जिस पर विगत सोमवार को हल्का लेखपाल विकास गुप्ता मौके पर पहुंचे परंतु बिना किसी मामले के निस्तारण किए ही वहां से चले गए वही विजया देवी ने बताया कि लेखपाल द्वारा अगर मौके पर नापी किया गया होता तो कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं होती
विजया देवी सहित अन्य महिलाओं ने लेखपाल के रवैया को एक पक्षीय एवं मिलीभगत का आरोप लगाया है ग्राम प्रधान मनोज यादव ने बताया कि संबंधित मामले को लेकर कई बार लेखपाल को अवगत कराया गया परंतु नापी करने के नाम पर सिर्फ टालमटोल एवं बहाना बाजी करते आ रहे हैं वही ग्रामीणों के समक्ष विगत सोमवार को लेखपाल द्वारा कोई भी नापी एवं समस्या के हल के बारे में कार्यवाही नहीं की गई जिससे रास्ते विवाद का मामला जस का तस पड़ा हुआ है महिला ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की है इस मौके पर विजया देवी, शीला देवी, सोनबरसा देवी, इन्दू देवी, कृष्णावती देवी, शशिकला देवी, आशा देवी, निर्मला देवी, कमला देवी, राजकुमारी देवी, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रही।