Breaking Chandauli: विद्युत उपकेंद्रों पर चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चंदौली जनपद के विभिन्न पावर हाउस पर बिजली न कटने को लेकर लगाई गई पुलिस की ड्यूटी
चंदौली: जनपद चंदौली में विद्युत कर्मचारियों द्वारा 14 सूत्री मांग को लेकर 16 मार्च से 72 घंटे हड़ताल के मोर्चा ऐलान को मद्देनजर रखते हुए पीडीडीयू नगर व आस पास के अन्य विद्युत उपकेंद्रों पर चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चंदौली जनपद के विभिन्न पावर हाउस पर बढ़ाई गई चौकसी विद्युत विभाग के 72 घंटे के हड़ताल की सूचना पर संबंधित पावर हाउस पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।
मुगलसराय क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह द्वारा पावर हाउस पर की जा रही निगरानी किसी भी हालत में बिजली कटनी नही चाहिए, जिससे जनता को परेशानी हो, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडे द्वारा मय फोर्स के साथ पावर हाउस पर किया गया निरीक्षण, सभी पावर हाउस पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। 16 मार्च की रात्रि बिजली शट डाउन हो जाने बाद 72 घंटे बिजली हड़ताल समस्या को लेकर जनता पूरी तरीके डर चुकी थी वही इस समस्या को गंभीरता से लेने के बाद चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर विभिन्न पावर हाउस पर पुलिस फोर्स द्वारा ड्यूटी लगाई जा चुकी है, जिससे रात में जनता चैन की नींद सो सकेगी। चंदौली प्रशासन द्वारा काफी मेहनत किया जा रहा है।