Breaking Chandauli: जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित कर जनपद अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए 2023-24 मूल कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक हुई चर्चा
चंदौली: जनपद चंदौली शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही 2023-24 मूल कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इसमें पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया इसके अलावा मनरेगा सहित अन्य कार्य योजनाओं की समीक्षा की गई बैठक में अध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी कार्य योजना लंबित है, शासन द्वारा बजट पास करा कर उसे शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। सदस्यों ने अपने क्षेत्र की खिंचाई नहरों में पानी बिजली व अस्पताल की समस्या से सदन को अवगत कराया। इस पर उपस्थित सदस्यों ने पूरा समर्थन दिया सांसद प्रतिनिधि वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्र बली सिंह ने कहा कि शासन द्वारा जो भी कार्य योजना पारित होगा उसे पूरे क्षेत्र में लागू किया जाएगा।
सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे के नेतृत्व में जनपद में विकास कार्यों को शीघ्रता से कराया जा रहा है पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि जनपद में स्थापित प्रसिद्ध मंदिरों व धार्मिक स्थलों का विकास के साथ ही जिला पंचायत के सहयोग से 3 सीट आदि लगवाया जा रहा है इस कार्य में सभी धर्मों के लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है विगत वर्ष कई धार्मिक स्थलों पर कई थाना क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों के परिसर में ट्रेन सेट आदि की व्यवस्था कराई गई साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में मनरेगा का कार्य जनपद चंदौली में ही कराया जा रहा है इससे आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों को रोजगार मिल रहा है।
पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि जनपद में स्थापित प्रसिद्ध मंदिरों व धार्मिक स्थलों का विकास के साथ ही जिला पंचायत के सहयोग से 3 सीट आदि लगवाया जा रहा है इस कार्य में सभी धर्मों के लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है विगत वर्ष कई धार्मिक स्थलों पर कई थाना क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों के परिसर में ट्रेन सेट आदि की व्यवस्था कराई गई साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में मनरेगा का कार्य जनपद चंदौली में ही कराया जा रहा है इससे आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों को रोजगार मिल रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप विकास कार्यों को गति देना जिला पंचायत का मुख्य उद्देश्य है जिला पंचायत क्षेत्र में सड़क बिजली नहरों में पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि किसानों सहित अन्य वर्ग के लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके इस अवसर पर 2023-24 के अनुपूरक बजट का प्रस्ताव पास किया गया तत्पश्चात अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ ने सदन की कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा की इस मौके पर सीएमओ डॉ बीके राय, अपर मुख्य अधिकारी कार्यकारी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी आनंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, दिलीप सोनकर, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। विकास कार्यों को शीघ्रता से कराया जा रहा है।