पीडीडीयू नगर: संजय सिंह एकादस ने मैच जीता राजीव चमके जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले दुल्हीपुर टी-20 क्रिकेट टीम का दूसरा मैच संजय सिंह एकादस ने पूर्वांचल क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया। बी पी स्कूल दुल्हीपुर में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूर्वांचल क्रिकेट एकेडमी कि टीम ने निर्धारित 20 ओवरो मे 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये। जिसमे सर्वाधिक रन अश्वनी ने 43 रन, अनुज ने 23 रन, दीपेश ने 18 रन व संजय सिंह एकादस के तरफ से जय व नीरज ने 1-1 विकेट लिए।
115 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए संजय सिंह एकादस की टीम ने 16 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। जिसमें सर्वाधिक राजीव ने 40 रन बनाएं व रवि ने 27 रन पूर्वांचल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अनुज ने 2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच राजीव को दिया गया। ये पुरस्कार जय यादव ने दिया, अंपायर वसीम अहमद और दीपक वर्मा थे, मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे। अगला मैच 17 मार्च से खेला जाएगा।