Breaking Chandauli: जयसवाल क्लब चंदौली की ओर से बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया
चंदौली: जयसवाल क्लब चंदौली की ओर से सोमवार की देर रात्रि में मुख्यालय स्थित एक वाटिका में हर्ष उल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत समाज के आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन के तेल्यचित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्वलित करके की शुरुआत की इस दौरान समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर समाज के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम सुंदर ढंग से प्रस्तुति किया।
मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि समाज की एकता के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है क्योंकि किसी भी समाज की पहचान उनकी एकजुटता से होती है समाज के लोगों के सुख-दुख में मैं सदैव साथ खड़ा हूं श्री रमेश जायसवाल ने कहा कि समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यस्त संस्कार प्रदान करें ताकि हमारे समाज के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में अपने कुल और परिवार का गौरव बने।
जिला अध्यक्ष नारायणदास जायसवाल ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहता हूं। मेरा प्रयास है कि समाज के सभी लोगों के सुख दुख में भागीदार बनो साथ ही समाज के कमजोर लोगों की मदद करना मेरी तमन्ना है। तत्पश्चात समाज के लोगों ने आए हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्रम वह माल्यार्पण कर स्वागत किया गया देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा। इस अवसर पर मोतीलाल जायसवाल, रामचंद्र जायसवाल, विकास जायसवाल, सुनील जायसवाल, मनोज जायसवाल, पंकज जायसवाल, रिशु जायसवाल, पारस जयसवाल, केदार जायसवाल, आशीष जायसवाल, अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल आदि मौजूद रहे संचालन सुनील मास्टर ने किया।