Breaking Chandauli: सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस की उड़ रही धज्जियां, भ्रष्टाचार पर खामोश आखिर जिम्मेदार कौन
चकिया: चंदौली जिले में सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस की उड़ रही धज्जियां, भ्रष्टाचार पर खामोश जिम्मेदार कौन सरकारी कर्मचारी ही उड़ा रहे धज्जियां, जनपद चंदौली के चकिया तहसील कार्यालय में लेखपाल द्वारा पैसा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया की हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में लेखपाल ने पन्द्रह सौ रुपये का मांग किया गया था। पैसा न देने पर कई दिनों से भुक्त भोगी पीड़ित को तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर हो गया, कई चक्कर काटने के बाद चकिया तहसील के लेखपाल को पंद्रह सौ रुपये देने के बाद भुक्तभोगी अब्दुल का बनाया गया हैसियत प्रमाण पत्र
अब्दुल का आरोप है कि कार्यालय में लेखपाल प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 15 सौ रुपये की मांग कर रहा था। पैसा नहीं देने पर कई दिनों से कार्यालय का चक्कर का रहा। हार मान पीड़ित अब्दुल ने लेखपाल को उसके कार्यालय में लेखपाल को पैसे देकर इसका वीडियो भी बनवा लिया, जिसके बाद में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चकिया तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। सवाल उठता है सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस की नीति का उड़ रहा धज्जियां, भ्रष्टाचार पर खामोश जिम्मेदार कौन सरकारी कर्मचारी ही उड़ा रहे धज्जियां।