Breaking Chandauli: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए वरदान, सामूहिक विवाह में 54 जोड़ो ने लिये फेरे
सकलडीहा: सकलडीह विकास खंड ब्लॉक् परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 54 नवविवाहित जोड़ों ने फेरे लेकर एक-दूसरे के परिणय सूत्र में बधे जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के अति महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
वही सकलडीहा ब्लॉक परिसर में कुल 54 जोड़ों में से हिंदू 52 जोड़े व दो मुस्लिम जोड़ों सम्मिलित हुए नवविवाहित जोड़ों को ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश कुमार राय,बीडीओ अरुण पांडेय और भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने प्रमाण पत्र के साथ उपहार एवं शुभकामनाएं दी विवाह के दौरान मंत्रोच्चार गायत्री परिवार की ओर से पूरे विधि विधान व संस्कार के साथ शादी कराया गया।
इस दौरान 2 जोड़ा मुस्लिम और 52 जोड़ा हिंदू नवदंपत्ति को प्रमाण पत्र के साथ उपहार भी दिया गया। इस मौके पर नोडल अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, ज्वाइंट बीडीओ केके सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, लेखाकार विजय कुमार, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या, राजकुमार, रणजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष भानू सिंह, प्रधान पति अमित सिंह, गुलाब मौर्य, सौरभ सिंह, टुनटुन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।