Breaking Chandauli: जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, जहा करोड़ों रुपए से भरा बैग चेकिंग के दौरान बरामद हुआ
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी जहा करोड़ों रुपए से भरा बैग चेकिंग के दौरान बरामद किया गया दिन शनिवार दिनांक को डीडीयू रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनो में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी, अवैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री सुरेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू, अनि श्री मुन्नालाल व उ0नि0 श्री इनामुल्लाह खाँ थाना जीआरपी डीडीयू मय पुलिस टीम के चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेट फार्म नं0 3/4 के सीढ़ी के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति राजेश दास पुत्र श्री गणेश दास निवासी थाना कनकी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ उम्र 28 वर्ष जो ट्रेन के इन्तजार में ट्राली बैग लिए खड़ा मिला।
जिसकी तलाशी ली गई तो उस संदिग्ध व्यक्ति के पास से 15000000 (एक करोड़ पचास लाख रुपये नगद) बरामद हुआ। बरामद हुए रुपये के बारे में पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में बताया की मैं यह रुपये दिल्ली से लेकर हावड़ा को जा रहा था मुझे यह पैसे दिल्ली से आशीष अग्रवाल ने दिये है। बरामद रुपये के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो कोई भी अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसका खुलासा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रताप सिंह के माजूदगी में की गई बरामद रुपये के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को जरिये दूरभाष आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु सूचित कर जीआरपी अगले कार्यवाही में जुटी।