Breaking Chandauli: बी पी स्कूल ग्राउंड में डिस्ट्रिक्ट वोमेन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
पीडीडीयू नगर: यूपी टैलेंट ने ओपनिंग मैच जीता, प्राइज मनी महिला क्रिकेट टी 20 का आयोजन आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में किया गया जिसमे आज यूपी टैलेंट ने पूर्वांचल एकादश को चार विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल एकादश की टीम ने 15 ओवर में सिर्फ 64 रन बनाए जिसमे आरती ने एकल संघर्ष करते हुए 28 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए यूपी टैलेंट की तरफ से ममता और अंजिता ने दो-दो विकेट लिए जवाब में यूपी टैलेंट ने 12 ओवर में ही सिक्स विकेट पे 66 रन बना के मैच जीत लिया जिसमे अंकिता ने 11 रन और नेहा ने नाबाद 14 रन बनाए।
पूर्वांचल की तरफ से सृष्टि, और संजना ने दो-दो विकेट लिए इशिका और आर्या को एक-एक विकेट मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नेहा को दिया गया चीफ गेस्ट धन्नो प्रधान शकुराबाद, सम्मानित अतिथि डॉक्टर ओपी सिंह, स्पेशल गेस्ट कयामुद्दीन अंसारी और नसीमुद्दीन सिद्दीकी पुलिस इंचार्ज थे। स्वागत मुकेश पटेल ने किया थैंक्स आयोजक शौजब हुसैन ने दिया अंपायर वसीम अहमद और आकाश प्रजापति थे। रेफरी अजय मिश्र थे इस अवसर पे कुमार नंद जी, आशीष, देव, बबलू वर्मा, गोपाल वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।