पुलिस एवं प्रशासन
Breaking Chandauli: होली के इस त्योहार पर सुभाष पार्क के सामने सजी रंग पिचकारी की दुकानें

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में होली के मद्देनजर सुभाष पार्क के सामने सजी रंग पिचकारी की दुकानें होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय और नेपाली लोगों का त्यौहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

पीडीडीयू नगर के विभिन्न स्थानों पर रंग, अबीर, पिचकारी, पटाखे और कपड़ो की दुकानें सजी हुई दिखी जहा सभी घर से परिवार के साथ निकलकर होली के त्योहार को बड़े ही धूम धाम से मनाने के लिए खरीदारी करते नजर आए।

आगामी त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से नगर सहित विभिन्न गलियों में पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।