Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2

Breaking Chandauli: चंदौली पुलिस ने कूटरचित नम्बर प्लेट लगी कार व ड्राइवर को धर दबोचा

चंदौली: चंदौली थाना क्षेत्र में सन्दिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग किया जा रहा था कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति जो कूटरचित नम्बर प्लेट रजिस्ट्रेशन नं0 JHOI DP 6385 का लगाकर अपनी कार वाराणसी की तरफ से चन्दौली के रास्ते बिहार जा रहा है, जिसे जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये कूटरचित नम्बर प्लेट लगी हुयी कार व कार चालक को साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास तलाशी में पहने हुये कपडो से गाड़ी का फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन नं0 JH01 DP 6385 का प्राप्त हुआ जिसका सत्यापन ई चालान एप्प के माध्यम से किया गया तो पाया गया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन नं0 पर अंकित चेचिस नं0 व इंजन नं0 व बरामद वाहन का चेचिस नं0 व इंजन नं0 भिन्न-भिन्न है।

संदेह होने पर अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हमने 2019 में उक्त वाहन को एजेन्सी से निकलवाया था जिसके बाद लाक डाउन लग गया और उक्त गाडी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। इसके बाद में फर्जी नम्बर प्लेट व अलग अलग गाडियो का कूटरचित आर०सी० बनवाकर एवं फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध तरीके से उक्त वाहन को चलाने लगा और सवारी ढोकर आर्थिक लाभ लेने लगा, उक्त वाहन रांची क्षेत्र में ही चलाता था किन्तु एक सवारी दिल्ली की मिल गयी तो मै दिल्ली गया था और वहा से उक्त सवारी को छोड़कर वापस रांची जा रहा था और नास्ता करने के लिये यहां रुका था कि पुलिस ने पकड़ लिया साहब मुझसे गलती हो गयी है।

जिसको उसके अपराध से अवगत कराते हुये कारण गिरफ्तारी बताकर दिनांक 04.02.2023 को समय 17.40 बजे भारत फैमिली रेस्टोरेन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र शम्भू प्रसाद नि० डोरन्डा बाजार कंचन स्टूडियो धाना डोरन्डा जनपद रांची झारखण्ड उम्र करीब 26 वर्ष विवरण बरामदगी:- दो अदद कूटरचित जाली आर०सी० व एक अदद ड्राइविंग लाइसेन्स, दो अदद मोबाइल फोन व 7650 रुपया नगद गिरफ्तारी भारत रेस्टोरेन्ट ढाबा के पास NH-2 हाइवे से की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page