Breaking Chandauli: दुकानदार के आत्महत्या से इलाक़े में मचा हाहाकार

रामनगर: दुकानदार के आत्महत्या से इलाक़े में मचा हाहाकार पुलिस मौके पर रामनगर थाना अंतर्गत पड़ाव सूजाबाद क्षेत्र के निवासी सुनील कुमार 50 वर्ष नामक व्यक्ति ने सुबह-सुबह आत्महत्या कर लिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को दुकान बन्द कर सुनील अपने घर गया खाना खाने के बाद अपने रुम मे सोने चला गया और सुबह जब देर हो गई तो घर वालों को कुछ शंका हूई घर वाले ने खिड़की से झांक कर देखा तो अपनी बेटी के दूपटटे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
शोरगुल सुनकर बड़ी संख्या में आस पास वाले इकट्ठा हो गए और किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया मौके पर पहूंची पुलिस ने तत्काल फंदे से लटकता शव उतरवाकर नजदीकी डाक्टर को दिखाया मगर तब तक बहोत देर हो चुकी थी समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका पुलिस ने तत्काल पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।