Breaking Chandauli: बॉक्सर नीलम ने नेशनल बॉक्सिंग में पदक जीत कर जिले का नाम किया रोशन

पीडीडीयू नगर: माह फरवरी में रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी साई में आयोजित प्रथम खेलों इंडिया नेशनल सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जनपद चंदौली की बॉक्सिंग खिलाड़ी नीलम सिंह चौहान ब्रॉन्ज मैडल जीतकर जनपद व प्रदेश को गौरावनवीत की। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलासचिव व नीलम के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि नीलम ने 57 किलो वर्ग भार में हरियाणा, आसाम, राजस्थान को हराकर ब्रॉन्ज मैडल जीती जो जनपद में खेलों इंडिया नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किसी खिलाड़ी द्वारा जीता गया प्रथम मैडल है तथा इससे पूर्व भी यह खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में दो पदक जीत चुकी यह नेशनल में लगातार तीसरी पदक है।
चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिनीता अग्रहरि व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने नीलम को अंगवस्त्र व 11-11 सौ रुपये देकर बधाई दिया तो इलियास अहमद ने लोअर-टीशर्ट देकर बधाई दिया। ततपश्चात अन्य पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर बधाई दी। इस अवसर पर वसुंधरा शर्मा, पीयूष राठौड़, हैप्पी सिंह, शालिनी जायसवाल, आदित्य वेदराज, सूरज, कृष्णा,शिवम, शुभम, प्रखर, रूज़दा, आयुष, आदित्य, अंजलि इत्यादि बॉक्सिंग खिलाड़ी उपस्थित रहे।