Breaking Chandauli: आरपीएफ डीडीयू द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर के साथ चकिया ब्लॉक के खंड कार्यालय में मानव तस्करी को रोकने के संबंध में जागरूकता बाबत गोष्टी की गई।

चकिया: आज दिनांक 01/03/2023 को प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू महोदय द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर के साथ मिलकर चंदौली जिले के चकिया ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मानव तस्करी को रोकने के संबंध में जागरूकता बाबत गोष्टी की गई। गोष्टी में ADO/रामद्रश, ADO/सुनील पाल, BO/राहुल वर्मा, स्थानीय गावों गाय घाट, सदापुर, गुड ऊहा उत्तरी, सोनाऊ, नेवाजगंज आदि के ग्राम प्रधान तथा अन्य ब्लॉक के कर्मचारीगण और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
गोष्टी में मानव तस्करी विशेषकर बच्चे को रोकने के बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही सभी को तस्करी उपरांत बच्चो के सामने आने वाली परिस्थितियों से अवगत कराया गया तथा पीड़ित बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया। सूचना के संबंध में सभी को रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 तथा आरपीएफ प्रभारी के मोबाइल नंबर से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान सभी ने मानव तस्करी को रोकने के लिए सूचना देने का प्रण किया।