Breaking Chandauli: मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

चंदौली: आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली पर जमकर काटा, धरना दिया और प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली पर जोरदार प्रदर्शन किया व धरना देते हुए नारे भी लगाए और महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने फर्जी मामले में गिरफ्तार कर लिया है जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक और निराधार है। जिस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित महरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने ये भी कहा दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है। आज दिल्ली का शिक्षा, यातायात और चिकित्सा मॉडल सभी देशवासियों की पहली पसंद है।
यमुना सिंह एडवोकेट ने कहा
जिस प्रकार अब सरकार के दबाव में जांच समितियां असंवैधानिक कृत्य में लिप्त हैं तो इनकी जांच करवाई जाये। प्रवीण चौबे ने कहा कि मनीष सिसोदिया के साथ सभी आप नेताओं को रिहा कर बेबुनियाद आरोपों से बरी किया जाये। भरत यादव ने कहा आम आदमी पार्टी हर स्तर पर इस गिरफ्तारी का विरोध करती है राजकुमार खरवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश हित में काम करती रहेगी। जावेद अहमद ने कहा कि फर्जी गिरफ्तारियों के विरोध में प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, यमुना सिंह एडवोकेट,ज्ञान पांडेय, राजकुमार पासवान, मोहम्मद सुलेमान, भरत यादव, चंदन पांडेय,ओम प्रकाश यादव, देवानंद सिंह यादव, राम ललित यादव, जावेद अहमद, संतोष कुमार तिवारी एडवोकेट, राजकुमार खरवार, लक्ष्मण तिवारी एडवोकेट, संतोष कुमार दुबे एडवोकेट, सौरभ पांडेय, डॉ उमाशंकर मिश्रा, गौतम मौर्या, प्रवीण कुमार तिवारी एडवोकेट, संतोष कुमार, मैनुद्दीन अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।