Breaking Chandauli: पब्लिक इंट्रेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन पिता टीम चंदौली के चंधासी धूल मुद्दे को लेकर सैयदराजा विधायक को पत्रक सौंपा

पीडीडीयू नगर: पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर के जनहित मुद्दे को प्राथमिकता से उठाने वालेे पब्लिक इंट्रेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन पिता टीम पीडीडीयू नगर के चंधासी धूल मुद्दे को लेकर माननीयों से मिलने के क्रम में आज सैयदराजा के विधायक माननीय श्री सुशील सिंह जी के पास पहुंची। माननीय विधायक जी से मिलने के पहले पिता टीम नें शहीद गावं के शहीद स्मारक के स्मरण व संकल्प से अपने शहीदों को याद किया उसके उपरांत धानापुर ब्लाक पर माननीय जी से मिल उन्हें नगर के मुद्दे से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौपा।

जिसमें विषय के रूप में कोयला मंडी चन्धासी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से वाराणसी मुख्य मार्ग पर धूल व प्रदूषण के जानलेवा स्थिती प्रस्थिति के समस्या निवारण के सन्दर्भ का विवरण व समस्या का उल्लेख लिखा था। माननीय जी को विदित कराते पिता टीम के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्रा के नेतृत्व में पिता टीम के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने कहा माननीय दीनदयाल उपाध्याय नगर से वाराणसी रेलवे-स्टेशन को जाने वाली कोल मंडी चन्धासी मार्ग पर उड़ता धूल, धूँआ, प्रदूषण, एक्सीडेंट का बढ़ता प्रभाव काफी हानिकारक हो रहा हैं।
जिससे निजात पाने के लिए जिला चंदौली की समाजिक संस्था पब्लिक इंट्रेस्ट थिंकर्स एसोसिएसन “पिता” टीम आपके समक्ष यह प्रार्थना पत्र दे रही हैं। दीनदयाल नगरवासियों के प्रति आपका अपंत्व सदैव जनहितैषी रहा हैं जिसके कारण नगर की जनता इस समस्या समाधान की दृष्टि से आशाभरी निगाहों से आपकी ओर देख रही हैं। आशा ही नहीं अपितु विश्वास हैं, की इस जनसमस्या समाधान पर आपकी दृष्टि यथोचित सकारात्मक सहयोग के रुप में जनहित को प्राप्त होगी। इस अवसर पर राजेश कुमार गुप्ता महासचिव पिता टीम, उपाध्यक्ष कुलवेंदर सिंह, प्रवीण व आनंद गुप्ता जी उपस्थित रहे।