Breaking Chandauli: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुगलसराय चंदौली का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2022-23 का हुआ शुभारंभ

पीडीडीयू नगर: आज दिनांक २३ फ़रवरी को लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुगलसराय चंदौली का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2022-23 का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट फील्ड रेलवे कॉलोनी मुगलसराय में किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार तिवारी जी थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य उदयन मिश्र थे।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन भाषण में बताया कि खेल प्रधान में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है, विजेता की संख्या निश्चित होती है परंतु प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। राजेश जी ने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल में प्रतिभा करना ही जरूरी है। विशिष्ट अतिथि प्रो उदयन ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक है, मालवीय जी भी ये मानते थे कि समग्र व्यक्तित्व के विकास में खेलकूद की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रतियोगिता का संचालन प्रोफेसर मनोज कुमार पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर इशरत जहां ने किया।
प्रतियोगिता के आरंभ में शिवम् यादव को मशाल देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। आज छात्राओं में 100 मीटर 200 मीटर गोला से लंबी कूद की प्रतियोगिता हुई जबकि छात्रों में 100 मीटर 400 मीटर गोला फेंक ऊंची कूद लंबी कूद और भाला फेंक प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर प्रो योगेन्द्र, प्रो संजय, प्रो अमित, प्रो अजीत, प्रो अरुण, प्रो राजीव, डा भावना, डा गुलजबी, डा सुमन, डा कामेश, डा विनोद, डा युवराज, डा शरद, डा संजय प्रताप, डा मनोज, डा सुनील, डा आशुतोष, डा विवेक, डा हर्षवर्धन, राहुल, रंजीत, सुनील, रंजीत, विनीत, अतुल के साथ अभिषेक आदि के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।