Breaking Varanasi: 24 घंटे के अंदर वाराणसी पुलिस नें किया दूसरी बार देह व्यापार के अवैध धंधे का भंडा फोड़

वाराणसी: वाराणसी के लोहता थाना छेत्र के बनकट गाव स्थित सीमेंट पाईप बनाने की फैक्ट्री में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था। यह खुलासा पुलिस के छापे के बाद हुआ भंडा फोड़ पुलिस नें मौके से तीन युवतियो और छह युवको को किया गिरफ्तार प्रकरण में तीन अन्य आरोपियो की पुलिस को तलाश है। लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय को सूचना मिली की बनकट गाव स्थित सीमेंट पाईप बनाने की फैक्ट्री में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर ए. सी .पी .रोहनिया विदुष सक्सेना के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय नें फैक्ट्री में छापा मारा फैक्ट्री में छह युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिती में मिली। वहिं तीन अन्य युवक पुलिस को चकमा दे कर भागने में सफल रहे।गिरफ्तार हुऐ युवक और युवतियो को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ लोहता थाने में मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया जायेगा।