Breaking Chandauli: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर योगसजीवनी वेलनेस सेंटर और राज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य योग शिविर कैंप लगाया गया

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदायाल उपाध्याय नगर में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कैलाशपुरी स्थित शिवमन्दिर पर योगसजीवनी वेलनेस सेंटर और राज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया। जिसमे नगर के लोगों ने बड चढ़ के अपनी बीपी, शुगर, और पल्स की जांच के साथ अपनी बीमारियों से उभरने के लिए और अपने शरीर और मन को योग थैरेपी के जरिए स्वस्थ रखने के लिए मौजूद योग एक्सपर्ट्स से परामर्श लिया।

योगसजीवनी वेलनेस सेंटर का उद्देश्य लोगों को योग के लिए जागरूक करना, और उसने होने वाले फायदे को लोगों तक पहुंचाना, लोगों के मन से योग के प्रति मौजूद भ्रांतियों को दूर करना। आज के मौजूदा हालत और दिनचर्या के हिसाब से हर किसी के लिए योग जरूरी है फिर चाहे वो कोई बुजुर्ग हो या नौजवान, पुरुष हो या महिला सभी के लिए योग करना आवश्यक है जिससे हम कई गंभीर बीमारियों से बचाव कर सकते है।

मौके पर मनु श्री गुप्ता संस्थापक- योगसजीवनी वेलनेस सेंटर, जिला प्रभारी-भारत स्वाभिमान युवा भारत, रोशन भारती (योग प्रशिक्षक), डॉक्टर पंकज चौबे, डॉक्टर अनिल यादव, मोहित कुमार पांडेय, राजेश उपाध्याय, मनीष जायसवाल, प्रदीप सिंह, आशुतोष, पार्थ साथ दो महिला नर्स भी कैंप में समिल्लित रही।