Breaking Chandauli: खाना बैंक ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

पीडीडीयू नगर: खाना बैंक ट्रस्ट की ओर से दिन रविवार को पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के भूतपूर्व उपप्रधानाचार्य स्मृतिशेष विश्वनाथ कुँवर के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला रक्तकोष में किया गया। शिविर का शुभारंभ 91 यूपी बटालियन एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह एवं स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक दीपक ओझा ने अतिथि के रूप दीपप्रज्वलित करके और रिबन काटकर किया।

मुख्यतिथि लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ने श्रद्धांजलि देने के तरीके की सराहना करते हुए कहा कि अपने पूर्वज को याद करने का यह के उत्कृष्ट माध्यम है। बताया कि रक्तदान जितना फायदा उस जरूरतमंद को देता है, उससे कहीं ज्यादा फायदा रक्तदान करने वाले को मिलता है। शोध के मुताबिक लगातार रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दूर रहता है। यही नहीं ऐसा करने से हमारे खून में कैलोस्ट्रॉल जमा नहीं होता है और साथ ही जो वायरस हमारे शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वो भी रक्तदान के दौरान शरीर से बाहर निकल जाते हैं।

एक बूंद रक्त देश सशक्त का नारा देते व अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रभाकर सिंह ने कुंवर सर के स्मृतियों एवं सपनों का बहुत ही सुन्दर और सरल तरीके से जिक्र किया। इस दौरान 21 में लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर अंकित त्रिपाठी, प्रवीण अग्रहरी, संजय कुमार, संध्या देवी समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।