Breaking Chandauli: धनबाद के भगोड़ा हत्या का प्रयास करने वाले 02 मुजरिम डीडीयू जंक्शन से हुए गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर: धनबाद के भगोड़ा हत्या का प्रयास करने वाले 02 मुजरिम डीडीयू जंक्शन पर हुए गिरफ्तार दिनाँक 17/02/23 को धनबाद के स्थानीय बैंक मोड़ थाना द्वारा सूचना दिया गया कि 02 भगोड़ा मुजरिम गाड़ी संख्या 13202 डाउन लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस से भाग रहे हैं, जिन्हे पकड़ना है। उक्त सूचना पर स्थानीय थाना बैंक मोड़, धनबाद से आये उप निरीक्षक रमन कुमार एवम उनकी टीम साथ आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक मुकेश कुमार, स उ नि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, आकाश रंजन कुमार, आरक्षी सूरज कुमार, नगेन्द्र सिंह यादव सभी मिलकर डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर समय 07.00 बजे आयी उक्त ट्रेन को चेक किया गया तो फ़ोटो के आधार पर दो अभियुक्तों मनीष यादव उर्फ छोटू यादव तथा अरविंद यादव को धर दबोचा गया। जिनके ऊपर गोली चलाने के बाबत धनबाद थाना में धारा 307, 342, 120 आईपीसी एवम 27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है। कागजी कार्यवाही के उपरांत दोनो को धनबाद से आए टीम को सुपुर्द किया गया।