Breaking Chandauli: केंद्रीय विद्यालय में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पीडीडीयू नगर: केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली में दिन गुरुवार को दादा-दादी नाना-नानी दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य श्री कौशल कुमार भारती तथा विशिष्ट अथिति के रूप में विद्यालय समन्वयक मनीष कुमार पाण्डेय व विनोद कुमार कुमार सिंह उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती मॉं की प्रतिमा पर माल्यार्पण प्राचार्य महोदय व मुख्याध्यापक द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा पहली, दूसरी व तीसरी के विद्यार्थियों द्वारा दादा -दादी /नाना-नानी पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा तीसरी की छात्राओं द्वारा भाषण में दादा-दादी /नाना- नानी की भूमिका को बहुत ही सराहनीय ढंग से प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम का आयोजन मुख्याध्यापक श्री शिव शंकर प्रसाद व सी.सी.ए. प्रभारी श्री सतीश चंद्र तथा मंच संचालन सुश्री ज्योत्स्ना सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिल्पा सक्सेना, चारु भारद्वाज, अंजली सिंह, सूबेदार सिंह यादव, पूजा यादव, इशिता किरौला, अमित कुमार निषाद व अन्य प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में दादा-दादी /नाना-नानी द्वारा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा उद्बोधन व बच्चों को आशीर्वाद दिया गया तथा बताया कि किस तरह पहले ज़माने में बच्चे अपने दादा-दादी / नाना-नानी के संपर्क में रहकर आदर्श विचारों को उनकी कहानियों के माध्यम से सीखते थे। उन्होंने यह भी बताया कि पहले के संयुक्त परिवार बच्चों को कभी भी अकेला महसूस नहीं होने देते थे। अंत में मुख्याध्यापक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।