Breaking Chandauli: मुग़लसराय शहर कांग्रेस कमेटी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों की शहादत को कैंडल जलाकर किया नमन

पीडीडीयू नगर: मुग़लसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल चौराहा स्थित राजीव गांधी पार्क पर कांग्रेसजनो ने 14 फरवरी, 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों की शहादत को कैंडल जलाकर श्रद्धापूर्वक नमन किया।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए इन वीर सपूतों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। हमारे वीरों के शौर्य और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले जांबाज जवानों पर पूरे देश को गर्व है। पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भुला सकता। इस सर्वोच्च बलिदान के लिए हम सब सदैव उनके ऋणी रहेंगे।
इस मौके पर शशिनाथ उपाध्याय, शाहिद तौसीफ, नंद गोपाल सिंह, विजय कुमार गुप्ता, नेहाल अख्तर बाबू, दशरथ चौहान, राकेश सिंह, उषा यादव, आफताब पप्पू, अनिल कुमार योगी, रितेश गुप्ता, हम्मीर शाह जायसवाल, तारीक अब्ब्बास, रामाश्रय शर्मा, इम्तियाज अहमद, रमेश सिंह, मनोज सोनकर, भरत कुमार सिंह, पारस मिश्रा, अरुण तिवारी, अखरूज जमा, धर्मवीर, शैलेंद्र कुमार आदि लोग थे।