Breaking Chandauli: क्रिकेट क्लब वाराणसी ने भोजपुर क्रिकेट क्लब आरा को रौंद कर सेमी फाइनल मे किया प्रवेश

पीडीडीयू नगर: चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का आयोजन चंदौली क्रिकेट संघ द्वारा बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में आयोजित किया गया जिसमें दिन शुक्रवार के मैच में आर. एस. क्रिकेट क्लब ने भोजपुर आरा को आठ विकेट से रौंद कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट क्लब आरा की टीम ने 16 ओवरों में दस विकेट खोकर मात्र 87 रन पर सिमट गयी। जिसमे सचिन ने 17 रन सुनील और अनीश ने 10-10 रन बनाए अन्य बल्लेबाज दहाई कि संख्या पार न कर सके। आर. एस. क्रिकेट क्लब की तरफ से राहुल सिंह ने चार ओवरो मे मात्र 8 रन देकर तीन विकेट और मोहित ने तीन व ऋषभ ने दो विकेट लिए। जवाब में आर. एस. क्रिकेट क्लब की टीम 88 रनो का आसान सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 10 ओवरो मे 2 विकेट खोकर विजयी हुई और सेमी फाइनल मे प्रवेश किया। आर. एस. क्रिकेट क्लब की तरफ से सुमित ने 35 रन व प्रिंस ने 17 रन, मानिंद्र ने 12 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल सिंह को विजय कुमार पूर्व क्रिकेटर आरा बिहार ने दिया ने दिया मैच के अंपायर वसीम और लकी साहनी थे, मैच शौज़ब हुसैन थे।