Breaking Chandauli: गोधना कांशीराम आवास में पानी के लिए मचा त्राहिमाम

पीडीडीयू नगर: गोधना स्तिथ बने मायावती की कांशीराम आवास में पानी के लिए मचा त्राहिमाम पानी की किल्लातो से हफ्ते भर से जूझ रहे आवासीय नहर का गंदा पानी पीने को हुए मजबूर एक सप्ताह से ट्यूबल मोटर के जल जाने से लोगो गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। एक सप्ताह पूर्व नगर पालिका की निगरानी में चल रहा नलकूप का मोटर जल चुका है। पूर्व की भांति उदासीन नगर पालिका को खबर देने के बाद भी नलकूप का मरम्मत नहीं हो पाया। 408 कमरे वाले परिवार के लगभग ढाई हजार आबादी को पानी के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल पंप व धर्म कांटा पर बाल्टी डिब्बे लेकर पानी भरने जा रहे हैं। जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है।
संक्रामक बीमारी भी फैलने की अंदेशा
वहीं पानी की किल्लत के कारण लोग समीप में बह रहे प्रदूषित नहर में नहाने व कपड़ा धोने का काम कर रहे हैं। मजबूरी में कुछ लोग पानी को पीने में भी काम ले रहे हैं। जिससे भयावह संक्रामक बीमारी फैलने की अंदेशा है। वही लगभग एक दर्जन हैंडपंपों का हाल बदहाल हैं। आवासीय ने चंदा लगाकर दो हैंडपंपों की मरम्मत कराई है, जिस पर पानी लेने के लिए लंबी कतारें लगी है साथ में मारपीट गाली-गलौज की स्थिति बनी रहती है। वही काफी मशक्कत करके हैंड पंप चला कर तीन मंजिले तक पानी चढ़ाने में सीढ़ियों से गिरकर बच्चे और बुजुर्ग चोटिल भी हो जा रहे हैं। “जल ही जीवन है, बिन पानी सब सून” स्लोगन को चरितार्थ होने की खबर पर भी नगरपालिका के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। अगर अविलंब पानी की सप्लाई नहीं आरंभ हुई तो हालात काफी दयनीय हो जाएगी।