Breaking Chandauli: पीडीडीयू नगर में पैदल रूट मार्च करते यातायात सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में दिन सोमवार को यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पैदल रूट मार्च करते नजर आए सीओ यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा, यातायात प्रभारी निरीक्षक रामप्रीत यादव व महिला थाना अध्यक्ष अलीनगर श्यामा तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी पीडीडीयू नगर में हो रहे जाम की समस्या को लेकर सड़को पर लगे वाहनों को हटवाया गया और वाहन चालकों को सड़को पर वाहन नही खड़ा करने की हिदायत भी दी गई।