Breaking Chandauli: सूर्या जूनियर हाई स्कूल में स्वागत सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न

चंदौली: दिन मंगलवार को सूर्या जूनियर हाई स्कूल वार्ड नंबर 13 राजीव नगर चंदौली के स्कूल परिसर में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि सदर तहसीलदार सतीश कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक, ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रोशन, सहित अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य राधेश्याम पाल ने माल्यार्पण करके किया अतिथियों का स्वागत व सम्मान विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया।
मुख्य अतिथि सदर तहसीलदार सतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। इसलिए शिक्षित बनो समझदार बनो ताकि देश की उन्नति में आप सभी लोग सहायक हो सके।
विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कला परिश्रम वह इमानदारी जरूरी होता है। बिना मेहनत की कोई भी व्यक्ति उच्च शिखर पर नहीं पहुंच सकता है इसलिए सभी बच्चे अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा पर ध्यान दें क्योंकि आज जितने भी लोग शिखर पर पहुंचे हैं। उन्होंने अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना किया है।
ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रोशन ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित और अनुशासन का होना जरूरी है। लक्ष्य निर्धारित कर अपने परीक्षण को जारी रखें भविष्य में सफलता अवश्य प्राप्त होगी श्री यादव ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को महान बना सकता है। यदि लक्ष्य सही हो और इमानदारी पूर्वक मेहनत किया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी।
प्रधानाचार्या राधेश्याम पाल ने कहा कि विद्यालय की बच्चियों ने बहुत ही कम समय में जनपद स्तर व तहसील स्तर पर सफलता अर्जित कर अपने परिवार सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी बच्चों से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त शालू यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया वहीं तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त रिषिका गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य राधेश्याम पाल ने स्मृति चिन्ह वह अंगवस्त्रम देकर किया अध्यक्षता समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने किया इस अवसर पर राम कृत पाल, राजेंद्र पाल, सुरेश सिंह मौर्य, उपेंद्र मौर्य, अनिल मौर्य, अनिल प्रजापति, विजय, संजय श्रीवास्तव, अनूप यादव, रंजना जायसवाल, प्रीति अग्रहरि, नीतू शर्मा, बिंदा पाल, शिल्पी श्रीवास्तव, अनीता, नंदनी, पूजा, ओम प्रकाश यादव, इंदल कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।