Breaking Chandauli: समाचार पत्र वितरक सेंटर पर गगनभेदी नारा लगाकर व माल्यार्पण कर शानदार स्वागत किया गया

पीडीडीयू नगर: समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में सेंटर पर गोरखपुर के अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान का गगनभेदी नारा लगाकर व माल्यार्पण कर शानदार स्वागत किया गया राम श्रेष्ठ पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यहां आप लोगों का 8 सूत्री मांग पत्र दिया गया है। आगामी मार्च या अप्रैल माह में प्रांतीय सम्मेलन गोरखपुर में होगा जिस के मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार होंगे इसमें वितरकों के हित में कल्याणकारी योजनाओं का घोषणा हो सकता है मुझे पूरा विश्वास है योगी आदित्यनाथ जी के दरबार से आज तक कोई खाली हाथ नहीं गया है स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष विजय जयसवाल कमलेश विश्वकर्मा आनंद गुप्ता शाहिद अली मदन यादव राजेश सिंह सूफी अहमद बृजेश निगम मोनू जायसवाल अजय जयसवाल थे।