Breaking Chandauli: यातायात नियमों की जानकारी बचाएगी जान हमारी: डायट प्राचार्य

सकलडीहा: दिन शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा डाइट पर डीएलएड प्रशिक्षण संग कर्मचारियों ने यातायात क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान रैली पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, एवं अन्य माध्यमों से जागरूक करने एवं स्वयं की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया डायट प्राचार्य संगीता चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा की सही जानकारी होने से हम असमय मौत के भयावह रूप से बच सकते हैं सही जानकारी ना होने पर हम दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं डायट प्रवक्ता जयंत सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है सही जानकारी से हम जानलेवा जैसी दुर्घटना से आसानी से बच सकते हैं तथा समाज में दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं इस मौके पर डीएलएड प्रशिक्षुओं संग समस्त स्टाफ मौजूद रहे।