Breaking Chandauli: समाचार पत्र वितरक जोड़ों यात्रा के उत्तर प्रदेश दौरे में पीडीडीयू जंक्शन पहुंचने पर हुआ शानदार स्वागत

पीडीडीयू नगर: समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस ट्रेन से 4 राज्य के प्रभारी रामरक्षा सिंह व धनबाद वितरक संघ के अध्यक्ष यदुनाथ मंडल, अंकुर मंडल, शंकर सिंह, साहुल सिंह पत्र वितरक जोड़ों यात्रा उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंचने पर शानदार गगनभेदी नारा लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। रामरक्षा सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग संगठित हो और अपने एकता की ताकत दिखावे तब हमारी बात सरकार तब पहुंचेगी तब हमारी सभी मांगें पूरी होंगी यदुनाथ मंडल ने कहा कि वितरक आवाज के संपादक मैं बाइस राज्यों व 300 नगरों का दौरा कर वितरकों को एकजुट व पहचान दिल आए हैं लेकिन मुझे अभी और मेहनत करके जागरूकता लाना है। भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि कमीशन बढ़ाने के मांगों को लेकर हम लोग अपनी ताकत दिखाते हैं। वही ताकत सरकार के सामने दिखा में तो हमारी सभी पूरी हो जाएगी।